Journey Of Dilip Soni 'Nachna'. पत्रकार, लेखक, मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट दिलीप सोनी राजस्थान के एक गांव नाचना के मूल निवासी है। इसलिए वो अपना नाम " दिलीप सोनी नाचना " लिखते है। दिलीप सोनी का जन्म जून 1981 में नाचना गांव में एक प्रतिष्ठित सुनार परिवार में हुआ था। दिलीप सोनी नाचना के पिता का नाम प्रभुलाल सोनी है, उनके दादा रामलाल सोनी अपने क्षेत्र के नामी ज्वेलर्स थे, बाद में उनके ताऊ गणेशदास सोनी नाचना गांव के सरपंच बने। दिलीप सोनी के तीन भाई है और कोई सगी बहन नहीं है। दिलीप सोनी की शिक्षा दिलीप सोनी की शुरुआती शिक्षा गांव नाचना के सरकारी स्कूल में हुई उसके पश्चात बीकानेर और जोधपुर से उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। जोधपुर में 1997-98 में उन्होंने CMC Limited की जोधपुर शाखा में कंप्युटर की शिक्षा ग्रहण की थी। CMC Limited भारत सरकार का उपक्रम था जिसे बाद में 1 अक्टूबर 2015 को Tata Consultancy Services को बेच दिया गया था। दिलीप सोनी के शुरुआती व्यवसाय दिलीप सोनी ने अपना पारंपरिक सोने-चांदी की ज्वेलरी का काम सीखा परंतु उसमें रुचि नहीं होने के
Dilip Soni Nachna, Rajasthan-based Journalist, Media Consultant and Digital Marketing Expert, helping businesses and individuals tell their stories effectively.
टिप्पणियाँ